विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज से बड़ा मामला सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. पार्क में तैनात महिला वन दारोगा ने ढेला रेंज के रेंज अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. आरोप की शिकायत को कॉर्बेट प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच हेतु टीम का गठन किया गया है.
शिकायत के मुताबिक, कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक वनक्षेत्राधिकारी पर एक महिला वन दारोगा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला वन दारोगा ने कालागढ़ एसडीओ और पार्क निदेशक डॉ. धीरज पांडे को शिकायती पत्र देकर रेंज अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है.
मामले की जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि प्रकाश में आया है कि मामला 29 मार्च का है. मामले को गंभीरता से लेते हुए हमने 30 मार्च को एक 5 सदस्य कमेटी का गठन किया. उन्होंने बताया कि कमेटी इसकी जांच कर रही है. संबंधित रेंज अधिकारी और महिला वन दारोगा का बयान दर्ज कर लिया गया है.