हल्द्वानी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद लोक निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर की फिजिबिलिटी जांचने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) मांगी है। आरएफपी की मंजूरी के बाद लोनिवि निर्माण कार्य के लिए कंपनी का चयन करेगा और इसके बाद शासन से डीपीआर बनाने के लिए पैसा मांगा जाएगा।
हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड लोनिवि अधिकारी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए डीएम से फ्लाईओवर के बारे में जवाब मांगा था। इसके बाद हरकत में आए लोनिवि ने पूर्व में हाईवे की फिजिबिलिटी जांचने के लिए कंपनी से मांगे गए प्रस्ताव पर विचार किया। नौ कंपनियों ने फिजिबिलिटी जांचने के लिए आवेदन किया था।