Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Dec 2022 3:00 pm IST

जन-समस्या

हरियाणा में भीषण हादसा: नेशनल हाईवे पर भिड़ीं 30 गाड़ियां, 12 लोग घायल


करनाल: हरियाणा में करनाल नेशनल हाईवे-44 पर धुंध के कारण तीन जगह सड़क हादसे हुए, जिनमें 30 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इन हादसों में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

पहला हादसा कुटेल ओवर ब्रिज के पास हुआ है, जिसमें 15 से 16 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में ट्रक, बसें, कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं, जिनमें कई लोग घायल हुए। हादसे के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्‌ठे हो गए, जिस कारण हाईवे पर जाम भी लग गया।


हादसे के कारणों की जांच कर रही पुलिस

दूसरा हादसा मधुबन के पास हुआ है, जहां 10 से 12 गाड़ियां हादसे का शिकार हुईं। इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, तीसरा हादसा करनाल टोल के पास हुआ। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धुंध की वजह से हाईवे पर हादसा हुआ, जिसमें 30 वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। इन हादसों में 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्‍हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।