चम्पावत ( लोहाघाट): विकास खंड बाराकोट की शहीद लांस नायक श्याम सिंह के नाम से बनी चामी-लीदू-खेती-काकड़ी मोटर मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उन्होंने जल्द मोटर मार्ग सही न होने पर लोनिवि के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया। लंबे समय से चामी-लीदू- खेती काकड़ी मार्ग बदहाल पड़ा हुआ है। सड़क में जगह जगह डामर उखड़ने के साथ गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें रपटकर आए दिन वाहन चालक चोटिल होते जा रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर ने कहा कि शहीद के नाम से बना यह मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है। लोनिवि इस बदहाल मोटर मार्ग की कोई सुध नहीं ले रहा है। इस मोटर मार्ग में जगह जगह डामर उखडऩे के साथ गड्ढे बने हुए हैं, दैवीय आपदा में स्क्रबर ध्वस्त हुए हैं जिससे वाहन चालकों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग को सही न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।