गैस सिलिंडर से लेकर तेल और स्टेशनरी का सामान महंगा होने पर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में रोष जताया। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता संजय चोपड़ा के संयोजन में पुरानी सब्जी मंडी स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में हाथों में गैस सिलिंडर लेकर भजन-कीर्तन के साथ केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सरकार से गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग उठाई।