विधानसभाओं से भाजपा की सुझाव पेटिका जिला कार्यालय में पहुंच गई है। शुक्रवार को सभी पेटियों को एकत्र किया गया। पेटी में लोगों ने जो सुझाव दिए हैं, उनके आधार पर भाजपा चुनाव का घोषणा पत्र तैयार करेगी।
जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद नरेश बसंल ने कहा कि उत्तराखंड की सभी विधानसभाओं में दिसंबर महीने में सुझाव पेटिका लेकर रथ रवाना हुए थे और एक माह से भी अधिक समय बाद सुझाव पेटिका लेकर रथ वापस लौटने लगे हैं। कहा कि भाजपा का जो घोषणा पत्र होगा वह जनता का घोषणा पत्र होगा। जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर ने सभी मंडल अध्यक्षों से लाभार्थी सूची बनाकर उनसे संपर्क करने की अपील की।