Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Nov 2021 7:30 am IST


ऋषिकेश : कांग्रेस नेता पर मुकदमे के खिलाफ कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के विरूद्ध राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के निर्देश पर दर्ज किए गए मुकदमे का कांग्रेसजन ने विरोध किया। पार्टी कार्यकर्त्‍ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।

कोतवाली ऋषिकेश में बीते रोज कांग्रेस नेता समेत हेलो के खिलाफ मायाकुंड निवासी जगजीत सिंह की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा.आरके जैन ने लिखित रूप से पुलिस को निर्देशित किया था। महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।