स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 अक्तूबर तक कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये इस दौरान 1 से 19 आयु वर्ष तक के सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों में बच्चों को एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर जाकर व ग्राम प्रधान व सभासदों के सहयोग से एल्बेंडाजॉल की टेबलेट खिलाई जाएगी। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले में कुल 195519 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवायी खिलाई जानी है। बताया कि साफ-सफाई के अभाव में कृमि बच्चों के शरीर में प्रवेश कर जाते है।