Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 7:00 am IST


पिथौरागढ़ में गुलदार के आतंक से निजात दिलाए प्रशासन


नगर से एक बार फिर गुलदार का आतंक बढ़ने लगा है। विभिन्न इलाकों में गुलदार की तेज होती गतिविधि से लोगों में डर का माहौल है। स्थिति यह है कि लोग आवाजाही करने से भी करता रहे हैं। सभासदों ने प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

शुक्रवार को सभासदों ने डीएम आनंद स्वरूप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की तरह एक बार फिर नगर से सटे क्षेत्रों में गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। खड़कोट, सेरा-पुनेड़ी, बजेटी, चंडाक सहित अन्य कई इलाकों में गुलदार दिखाई दे रहे हैं। बीते वर्ष भी गुलदार के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। एक बार फिर से गुलदार के दिखाई देने के बाद लोगों में डर का माहौल है।