चीन और अमेरिका में एक बार फिर से तनातनी शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच बयानबाजी तेज हो गयी है।
इसी बीच भारत के साथ संबंधों को लेकर चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अमेरिकी अधिकारी भारत के साथ उसके संबंधों में दखलअंदाजी न दे। पेंटागन ने कांग्रेस को भेजी अपनी रिपोर्ट में इस बात की चर्चा भी की है।
पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि, चीनी सेना भारत को अमेरिका के नजदीक जाने से रोकना चाहती है, और इसके लिए वह सीमा (LAC) पर तनाव कम करने की हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन इस बीच अमेरिका की दखलअंदाजी उसे पसंद नहीं आ रही है।