पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान मिलना कोई नयी बात नहीं है। आए दिन ही मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान मिलते रहते हैं। जिसको लेकर अब पंजाब की आप सरकार एक्शन मोड में आ गई है।
दरअसल पंजाब के जेल मंत्री ने आदेश जारी किया है कि, अगर किसी भी जेल से मोबाइल फोन या फिर आपत्तिजनक सामान मिला तो जेल अधीक्षक जिम्मेदार होगा। इधर लुधियाना की केंद्रीय जेल में पिछले कई दिनों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी है। 28 मई को भी जेल प्रशासन की जांच के दौरान चार आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन बरामद हुए थे। जेल प्रशासन ने इसकी शिकायत डिविजन पुलिस को दी। इसके बाद हरिओम, हरदीप सिंह, प्रिंस अग्रवाल और गुरमीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक जेल के सहायक अधीक्षक जसवीर सिंह ने मुलाजिमों संग विभिन्न बैरकों में औचक दबिश दी। ड्यूटी पर तैनात मुलाजिमों ने बाहर से जेल परिसर में फेंके चार पैकेट सहायक अधीक्षक को लाकर दिया। पैकेट खोलकर देखा तो इसमें से 25 जर्दें की पुड़िया, दो डाटा केबल, दो चार्जर, एक मोबाइल और 2 डिब्बी सिगरेट थी। इसके अलावा वार्ड नंबर-तीन के अहाते में दो पैकेट मिले, जो किसी ने बाहर से जेल के अंदर फेंके थे। इन पैकेटों को खोलकर देखा तो इसमें18 जर्दें की पुड़िया मिली हैं।