दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पेश होने के लिएआज यानी सोमवार की सुबह 11 बजे सुल्तानपुर पहुंच गए। आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि वे एमपी/एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश पीके जयंत की अदालत में पेश होंगे। यहां से वे अयोध्या जाएंगे और कल वहां रामलला के दर्शन करेंगे।अमेठी जिले के गौरीगंज व मुसाफिरखाना थाने में 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उन पर अमेठी से पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के पक्ष में बिना अनुमति सभा करने व आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप है।