Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Apr 2022 1:24 pm IST


बदरीनाथ में मास्टर प्लान कार्य का हर महीने होगा निरीक्षण : सीएस


मुख्य सचिव डा. एसस संधु ने विभागीय अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने, यात्रा मार्ग पर डेंजर जोनों को तुरंत ठीक करने और बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों को समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए। कहा कि मास्टर प्लान के कार्य का मैं हर महीने स्वयं निरीक्षण करूंगा।बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव डा. एसएस संधु हेलीकॉप्टर से गोविंदघाट पहुंचे और हेमकुंड साहिब और घांघरिया का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद गोविंदघाट-पुलना सड़क का पैदल निरीक्षण करने के बाद उन्होंने गोविंदघाट में लोनिवि, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, वन विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने यात्रा शुरू होने से पहले पेयजल, विद्युत लाइनों को ठीक करने, सड़क और पैदल रास्तों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बीआरओ की सड़क पर चल रहे कटान को लेकर देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही। इसके बाद मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। यहां आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जहां पर कार्यों में व्यवधान हो रहा है तुरंत जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान करें। मैं हर महीने स्वयं इसका निरीक्षण करूंगा। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है वे स्वयं भी इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, एसडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी आदि उपस्थित रहे।