Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jul 2023 9:30 am IST


कांवड़ लाने का है प्लान तो हो जाएं सावधान, हरकी पैड़ी पर गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर; बारिश पर अलर्ट जारी


Kanwar Yatra 2023: यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों से अगर आपका कांवड़ लाने का प्लान है तो आप सतर्क हो जाएं। हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा का जलस्तर बढ़ गया है।  भारी बारिश के बाद भी कांवड़ियों के जोश में कोई कमी नहीं आई है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।


हरिद्वार में सुबह 9 बजे 292.60 गंगा का लेवल पहुंच गया था, जबकि चेतावनी निशान 293 मीटर से .40 मीटर नीचे गंगा बह रही है। गंगा नदी का खतरे का निशान 294 मीटर है। यूपी सिंचाई विभाग के जेई हरीश कुमार के अनुसार आगामी घंटों में जलस्तर बढ़ने की संभावना।
हरिद्वार में लगातार हो रही बरसात की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। शहर के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। स्थिति यह है कि शहर के पॉश इलाका  न्यू हरिद्वार पूरी तरह नहर के रूप में तब्दील हो चुका है। सुबह के वक्त कई वाहन भी पानी में तैरते दिखे। इस दौरान यहां से गुजरने वाले कांवड़िए पानी में तैरते दिखे।