Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 6:19 pm IST


पौड़ी जिले में तेंदुए का खौफ कायम, पलायन करने पर मजबूर हुए ग्रामीण


कोटद्वार: पौड़ी जिले के दुगड्डा और पोखरा प्रखंड में तेंदुए का खौफ कायम है. आलम यह है कि तेंदुए की दहशत से ग्रामीण अपने पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं. यही कारण है कि दुगड्डा के गोदी गांव और पोखरा के भरतपुर गांव के ग्रामीण सामूहिक रूप से अपना घर छोड़कर कोटद्वार सहित अन्य स्थानों पर किराए पर रह रहे हैं. वहीं, पड़ोसी गांवों के लोग भी इन तेंदुए की वजह से डर के साये में जी रहे हैं.तेंदुए का खौफ क्षेत्र में इतना कायम है कि अंधेरा होते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकलते हैं. वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए लोग उन्हें खुद ही स्कूल पहुंचाते और वापस लेने जाते हैं. इसमें उनका लगभग सारा समय लग जाता है, जिससे उनका काम और वित्तीय स्थिति प्रभावित होती है.कोटद्वार से 16 किमी दूर स्थित गोदी गांव 25 अगस्त को पूरी तरह से वीरान हो गया.