Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jul 2021 1:41 pm IST


तो क्या असुविधाओं और खतरे की जद में पढ़ेंगे बच्चे ?


रुद्रपुर। कोरोना की दूसरी लहर के बीच चालू नए सत्र में दो अगस्त से माध्यमिक स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने जा रही है। लेकिन शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन के निजी स्तर पर कक्षाएं शुरू करने की पूर्व तैयारियां अभी अधूरी पड़ी हैं। कई इंटर कॉलेज, हाईस्कूल व जूनियर हाईस्कूलों के परिसर में झाड़ियां तक उग आई हैं। ऊधमसिंह नगर में वर्तमान में 57 इंटर कॉलेज, 67 हाईस्कूल व 200 जूनियर हाईस्कूल हैं। मार्च के आखिर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद इन स्कूलों में ऑफलाइन शिक्षण कार्य बंद है। अब प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार दो अगस्त से छह से 12वीं तक बच्चों की कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होगी लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक तैयारियां पूरी नहीं हो सकीं हैं। अभी तक स्कूलों में सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर आदि उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। हालांकि सीईओ स्कूल खुलने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने का दावा कर रहे हैं। ऑफलाइन शिक्षण कार्य बंद होने के कारण एएन झा इंटर कॉलेज की साइंस लैब परिसर और फौजी मटकोटा इंटर कॉलेज के मैदान में घास उग गई है। एएन झा इंटर कॉलेज परिसर में विशाल गड्ढा होने से छात्रों के चोटिल होने की आशंका है।