Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 3:52 pm IST


विश्व प्रसिद्ध जागेश्वरधाम, शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब


सावन के पहले सोमवार को विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम समेत अन्य शिवालयों में दर्शनों को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूूध और जल से जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। जागेश्वर धाम में इतनी भीड़ थी कि श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

सोमवार को जागेश्वर धाम, समेत रत्नेश्वर, बालेश्वर, एनटीडी शिवालय, बद्रेश्वर, पातालदेवी, बेतालेश्वर, विश्वनाथ, देवस्थल आदि शिवालयों में मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता रहा। जागेश्वर में 160 रुद्राभिषेक आफलाइन हुए।