उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक वन संरक्षक परीक्षा में डुंडा गांव निवासी सुनील दत्त बलोनी ने 32वीं रैंक हासिल कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। सुनील की इस कामयाबी पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने भी खुशी व्यक्त उन्हें बधाई दी है।बता दें कि गत 16 नवम्बर को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक परीक्षा-2019 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें डुंडा ब्लॉक के डुंडा गांव निवासी सुनील दत्त बलोनी ने 32वीं रैंक प्राप्त की थी। सुनील के पिता मूर्ति लाल बलोनी वन विभाग में ही वन दरोगा के पद पर कार्यरत हैं और माता भुवनेश्वरी देवी गृहणी है