Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 3:10 pm IST


राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए 16 एनसीसी कैडेट का चयन


पिथौरागढ़। एनसीसी निदेशालय दिल्ली की ओर से 80 बटालियन एनसीसी पिथौरागढ़ में अंतर निदेशालय स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया गया। इसमें नैनीताल ग्रुप, रुड़की ग्रुप और देहरादून ग्रुप से 16 कैडट का चयन किया गया। नैनीताल ग्रुप 80 बटालियन पिथौरागढ़ के 14 कैडट ने जगह बनाई। यह कैडेट तीन जुलाई से 15 जुलाई तक केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।गोरखा रेजिमेंट के फायरिंग रेंज सेरादेवल में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बीएमएस परमार के निर्देशन में 22 से 24 मई तक शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पांच नेवल, 79 बटालियन नैनीताल, 77 बटालियन अल्मोड़ा, 80 बटालियन पिथौरागढ़ के 16-16 और 24 गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा और एक कंपनी घोड़ाखाल के 16 कैडेट ने हिस्सा लिया था।इसमें से 16 फायरर चुने गए। 80 बटालियन पिथौरागढ़ के 14 कैडेट और 79 बटालियन नैनीताल के दो कैडेट ने ग्रुप शूटिंग टीम में जगह बनाई। 80 यूके बटालियन के मनीषा धामी और हर्षित जोशी को बेस्ट फायरर का अवार्ड दिया गया। कमान अधिकारी कर्नल बीएमएस परमार ने बटालियन की पूरी टीम को शुभकामना दी।