Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 6:14 pm IST


गूगल ने मनाया अपना 23वां जन्मदिन


‎गूगल आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है । इस खास अवसर पर गूगल की ओर से  अपने पेज को सजाते हुए उसके ऊपर 23 लिखा गया है । गूगल के होमपेज पर उतरने वाले लोगों को नमस्कार करने के लिए गूगल के होमपेज पर एनिमेटेड डूडल ने अपने निचले स्तर के साथ एक केक दिखाया। इस बीच, जन्मदिन की मोमबत्ती 'गूगल' में 'एल' पत्र को दर्शाती है।‎आपको बता दें, कि गूगल आधिकारिक तौर पर 27 सितंबर, 1998 को एक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था। ‎एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने अपनी सालगिरह को समर्पित नए डूडल के बारे में लिखा और कहा, हर दिन दुनिया भर में १५० से अधिक भाषाओं में गूगल पर अरबों खोजें होती हैं । अपने पहले अपने सर्वर के लिए खिलौना ब्लॉकों से बाहर बनाया एक कैबिनेट में रखे सर्वर से अब 20 से अधिक डेटा केंद्रों में विश्व स्तर पर रखे जा रहा है, दुनिया की जानकारी हर किसी के लिए सुलभ बनाने का अपना मिशन एक ही रहता है ।‎