Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 6:34 pm IST


आगामी 10 जुलाई को वर्चुअल होगी लोक अदालत


हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी तथा सचिव की ओर से जानकारी दी गई कि प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज के निर्देश के अनुसार आगामी 10 जुलाई को हरिद्वार, रूड़की एवं लक्सर स्थित न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन वर्चुअल तरीके से सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, 138 एनआईएक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धन वसूली वाद, श्रम वाद, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान वाद, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा सम्बन्धी वाद, राजस्व वाद, अन्य सिविल वादों को निस्तारण हेतु रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि
जो भी वादकारी अपना उक्त प्रकृति का वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं, वह अपना प्रार्थना-पत्र न्यायालय में रखे ड्राॅप बाॅक्स में डालकर अथवा जिला न्यायालय हरिद्वार की ई-मेल आईडी - dj-har-ua@nic.in    पर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वाद को निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करा सकता है।