Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 15 Oct 2021 4:49 pm IST


ग्रामीण क्षेत्रों में दंगल जैसे खेलों का आयोजन जरूरी... नरेश शर्मा


 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के प्रभारी नरेश शर्मा ने शुक्रवार को अंबुवाला गांव में शुरू हुए दंगल का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दंगल और कबड्डी जैसे खेल ग्रामीण परिवेश के महत्वपूर्ण खेल हैं ऐसे खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आती जा रही है जिससे युवाओं में अनेक तरह के रोग पनप रहे हैं। जबकि भारत के ग्रामीण परिवेश की शान कुश्ती दंगल कबड्डी जैसे खेल रहे हैं और इन्हें खेलने वाले युवा दूध, दही, घी जैसे स्वास्थ्य वर्धक खाद्य पदार्थों का सेवन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक करने के लिए इसी तरह के खेलों को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है । उन्होंने घोषणा की कि ग्रामीण विकास समिति गांव में इस तरह के खेलों को बढ़ावा देगी साथ ही युवाओं को लेकर गाँव गाँव नशे के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में पहलवान संजय सिंह, बबलू राणा, अरुण शर्मा, अक्षय नोरंगी आदि लोग उपस्थित थे।