Read in App


• Sun, 18 Feb 2024 12:00 pm IST


भीषण आग की चपेट में केदारनाथ की लोछड़ा पहाड़ी के जगंल !


केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के कालीमठ बीट क्षेत्र में लोछड़ा नामक पहाड़ी के जंगल भीषण आग की चपेट में आ गए हैं. जंगलों में भीषण आग लगने से लाखों की वन संपदा स्वाहा हो रही है. साथ ही वन्य जीव-जंतुओं के जीवन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. यदि समय पर जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग विकराल रूप धारण कर सकती है, इससे पहाड़ी पर लगी आग सुरम्य मखमली बुग्यालों तक पहुंच सकती है. केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ने जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फाटा क्षेत्र के सामने स्थित पहाड़ी के जंगल भीषण आग की चपेट में आ गये हैं. केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के कालीमठ बीट के जंगलों में भीषण आग लगने से लाखों की वन सम्पदा स्वाहा हो रही है तथा जंगलों में जीवन यापन करने वाले अनेक प्रजाति के जीव जन्तुओं के जीवन पर संकट के बादल मंड़राने लगे हैं. कालीमठ बीट के लोछड़ा नामक पहाड़ी के जंगलों में लगी भीषण आग पर यदि समय रहते काबू नहीं पाया गया तो भीषण आग पहाड़ी के दूसरी छोर पर स्थित जाल, चैमासी के जंगलों तक पहुंच सकती है. वहीं भीषण आग से निकलने वाले धुएं से फाटा क्षेत्र में स्थित मैखण्डा, खाट, धानी, खड़िया, धार गांव, रविग्राम, जामू सहित बड़ासू, शेरसी तक ग्रामीणों को भीषण धुएं के कारण दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.