Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 5:26 pm IST


चिन्यालीसौड़ के तराकोट में नागराजा मेले में उमड़े श्रद्धालु


उत्तरकाशी :  दशगी व भण्डारस्यूं पट्टी के कई गांवों के ग्रामीणों के आराध्य देव ईष्ट भगवान नागराजा देवता का मेला देवल डांडा में धूमधाम से मनाया गया। डांडा से तराकोट पहुंची देवडोली का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया, जहां देवडोली के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।मेले में प्रसिद्ध लोक गायक अर्जुन सेमल्याट व लोकगायिका आशा अग्रवाल ने भगवान सेम नागराजा जागर की प्रस्तुति से दर्शकों के बीच भक्तिमय माहौल बनाया। बीती मंगलवार को देर शाम देवडोली ग्राम पंचायत तराकोट के लिए प्रस्थान हुई थी। रात को नागराजा की देवडोली तराकोट पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट की देवडोली को देर रात तक अपने कंधों पर खूब नचाया। तराकोट में संस्कृति विभाग देहरादून के सौजन्य से राज राजेश्वरी पर्यावरण एवं संस्कृति समिति कवाटा की टीम ने पांडव नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं प्रसिद्ध लोक गायक अर्जुन सेमल्याट व गायिका आशा अग्रवाल ने अपने लोकगीतों से रातभर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।