Read in App


• Wed, 4 Oct 2023 11:42 am IST


जाम के झाम से जूझ रहे उत्तराखंड आए तीर्थयात्री


रुद्रप्रयाग:बदरी-केदार की यात्रा में आ रहे तीर्थ यात्रियों को हर दिन जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. आलम यह है कि तीर्थ यात्री घंटों तक काकड़ागाड़ से गुप्तकाशी 15 किलोमीटर के जाम में फंस रहे हैं. आये दिन दोपहर के बाद केदारनाथ हाईवे पर जाम लग रहा है, जिस कारण रातभर यात्री जाम में फंसकर सड़कों में अपनी रात काटने को मजबूर हैं. इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे पर धारी देवी से लेकर खांखरा तक 8 किमी लंबे जाम से भी श्रद्धालु परेशान हैं. यहां सिरोबगड़ में राजमार्ग संकरा होने के कारण हर दिन जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.