नरेंद्रनगर और कंडीसौड़ में आयोजित तहसील दिवस में सड़क मार्ग बाधित होने, ऑल वेदर रोड परियोजना से आवासीय भवनों को हो रहे नुकसान, सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त होने के मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे।नरेंद्रनगर तहसील में दर्ज 24 शिकायतों में से सिर्फ पांच शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया, जबकि कंडीसौड़ तहसील दिवस में 38 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया गया है। कंडीसौड़ में तहसील दिवस आयोजन की सूचना पहले न मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।ऑल वेदर परियोजना से उत्पन्न हुई समस्याओं का प्रमुखता से उठाया। बताया कि सड़क चौड़ीकरण होने से कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं।