प्रदेश के युवाओं को नशे का आदी बना रहे दो नशा तस्करों को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 6.01 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस अभी भी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। दोनों आरोपी मसूरी के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी स्कूटी से कोल्हूखेत की ओर से मसूरी आ रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।