चम्पावत: मानेश्वर के पास एक सैंट्रो कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में कार चालक मामूली रूप से चोटिल हो गए। लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। शुक्रवार शाम को चम्पावत निवासी डीके ओली सैंट्रो यूए03, 3232 से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। मानेश्वर के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने वाहन चालक को बमुश्किल बाहर निकाला। उसके बाद युवाओं ने हाथ से जोर आजमाइश कर पलटी हुई कार को सीधा कर दिया था।