Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Jan 2023 11:30 am IST

मनोरंजन

शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ को गिफ्ट की ये खास चीज, कीमत भी है होश उड़ाने वाली


टेलीविजन के लोकप्रिय ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। रियल लाइफ में भी उनकी केमिस्ट्री एकदम  लाजवाब है, जिस तरह से वो दोनों एक-दूसरे को सरप्राइज देते हैं, वह लोगों का दिल जीत लेता है। लविंग हसबैंड शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। टेलीविजन के लोकप्रिय ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। रियल लाइफ में भी उनकी केमिस्ट्री एकदम लाजवाब है, जिस तरह से वो दोनों एक-दूसरे को सरप्राइज देते हैं, वह लोगों का दिल जीत लेता है।
 दरअसल, शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ को व्हाइट कलर की BMW X7 कार गिफ्ट की है। अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपनी ब्रांड न्यू कार के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान शोएब को अपनी पत्नी का माथा चूमते हुए भी देखा जा सकता है।  एक्टर ने तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा हैं, “2022 में जर्नी वाकई धन्य रही है और यहां आज हम ब्रांड न्यू कार BMW X7 को घर ले जाकर ग्रैंड एडिशन को सेलिब्रेट कर रहे हैं, ये पल कृतज्ञता, खुशी और बहुत सारी खुशहाली से भरा हुआ है. यह स्पेशली दीपिका के लिए है।'