पिथौरागढ़-टनकपुर-पिथौरागढ़ बारहमासी सड़क पर बनने वाले पिथौरागढ़ और लोहाघाट बाईपास निर्माण में कोरोना का असर पड़ा है। कुछ समय पूर्व उच्च स्तरीय कमेटी (एचपीसी) ने पर्यावरण नुकसान न हो इसके लिए दोनों बाईपासों का दोबारा सर्वे कर पर्यावरण नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण कंसलटेंट दोबारा सर्वे नहीं कर पाया है। जिस कारण बाईपास निर्माण की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है।