हरियाणा के यमुनानगर स्थित छछरौली में एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी दुल्हन के एक साथी को हरियाणा पुलिस विकासनगर से गिरफ्तार करके ले गई। विकासनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा व विकासनगर पुलिस ने नवाबगढ़ में दबिश दी, जहां से आरोपित इलियास को गिरफ्तार किया गया।
छछरौली के गांव शाहजहांपुर पिपली माजरा निवासी मंगा राम ने यमुनानगर थाने में अपनी दूसरी पत्नी प्रीति समेत 10 आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया है। मंगा राम ने आरोप लगाया कि प्रीति ने बिना तलाक लिए कई व्यक्तियों से शादी कर रखी है। उसने कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर गिरोह बना रखा है, जो भोले-भाले व्यक्तियों से उसकी शादी करवाता है। कुछ दिन के बाद वह घर से रुपये व गहने लेकर फरार हो जाती है