Read in App


• Tue, 18 May 2021 8:36 am IST


पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक में एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले 21 लोग


पौड़ी के कोट ब्लॉक के डडोगी व पल्ला गांव में कोविड-19 जांच के दौरान ग्राम डडोगी में 21 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उप जिला मजिस्ट्रेट एसएस राणा की ओर से क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किये गये है। जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे की ओर से दिये गये दिशा-निर्देशों के तहत ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं में कोविड-19 जांच के दौरान कुल 21 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने के फलस्वरूप उपजिला मजिस्ट्रेट बाहरस्यूं पौड़ी श्याम सिंह राणा की ओर से जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश एवं उत्तराखण्ड शासन की गाइडलाइन के अनुसार ग्राम डडोगी व पल्ला को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।