Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Dec 2021 4:34 pm IST

नेशनल

पंजाब में आतंकी हमले की साजिश


अगले साल पंजाब सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को अपनी तरफ लाने की तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले होने की चेतावनी दी है और अलर्ट रहने को कहा है. खुफिया एजेंसियों ने कहा कि पंजाब पुलिस को सुरक्षा के कड़े उपायों पर ध्यान देना चाहिए और सोशल मीडिया पर होने वाली हर हरकतों पर बारिकी से नजर रखना चाहिए.वहीं खुफिया दस्तावेजों के हवाले से अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब सीमाओं पर पाकिस्तान नई साजिश की तैयारी कर रहा है. पंजाब पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक आंतरिक सुरक्षा ने सभी पुलिस प्रमुखों को अलर्ट जारी किया है. दास्तावेजों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने ड्रोन के जरिए हथियार विस्फोटक और मादक पदार्थ भेजने की नई रणनीति बनाई है.