चम्पावत: धौन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में एक टैक्सी रोडवेज के पीछे जा टकराई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन कार को नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सायं पौने पांच बजे टनकपुर जा रही रोडवेज की एक बस के पीछे टैक्सी टकरा गई। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ देर पहले इस स्थान से गुजरे ट्रक से टेलीकॉम कंपनी का तार टूट गया था। कुछ देर बाद टनकपुर जा रही बस के चालक ने टूटे हुए तार से बचने के लिए इमरजेंसी ब्रेक मारा। इसी दौरान पीछे चल रही टैक्सी बस से टकरा गई। हादसे में कार को नुकसान पहुंचा है।