12 से 26 जनवरी 2023 तक जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स में भारतीय वायुसेना के जवान अभ्यास करेंगे।
वहीं भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी जापान के साथ होने वाले पहले अभ्यास वीर गार्जियन 2023 के लिए जापान के हयाकुरी एयर बेस के लिए कल रवाना होगी।
भारतीय वायु सेना के साथ चार Su-30 MKI, दो C-17 ग्लोबमास्टर्स और एक IL-78 टैंकर भाग लेंगे।