Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Sep 2024 5:45 pm IST


आखिर कब लौटेगी रौनक: सड़क के इंतजार में अमोड़ी गांव से 300 परिवार कर गए पलायन, ग्रामीणों ने बयां किया दर्द


चंपावत जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत कोट अमोड़ी में आज भी ग्रामीणों का गांव तक सड़क देखने का सपना पूरा नहीं हो पाया है। सड़क न होने से लगातार गांव से पलायन हो रहा है। ग्रामीणों को पांच किमी खड़ी चढ़ाई पार गांव पहुंचना पड़ता है। गांव से 300 परिवारों ने बाहरी क्षेत्रों को पलायन कर लिया है। गांव में अब 100 परिवार ही बचे हैं। जबकि पहले 400 परिवार रहा करते थे।

जिला मुख्यालय से 33 किमी दूर कोट अमोड़ी गांव की दो हजार से अधिक आबादी को सड़क न होने का दंश झेलना पड़ रहा है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क सुविधा की मांग करते आ रहे हैं। सड़क नहीं होने से बड़ी आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुविधा की मांग को लेकर हर किसी से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सड़क को लेकर इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया था।