Read in App


• Sun, 4 Apr 2021 9:59 am IST


बैरागी संतों ने लगवायी कोरोना वैक्सीन


कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है-
श्रीमहंत राजेंद्रदास
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बढ़ते क्रम में बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के संतों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करना चाहिए।
क्योंकि सतर्कता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अपनी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। महंत रामजी दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में संत महापुरुष हरिद्वार आगमन कर रहे हैं। मेला प्रशासन द्वारा तेजी से वैक्सीनेशन किया जाना सराहनीय कार्य है। सभी संतो एवं आम नागरिकों को संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य ही लगवानी चाहिए। साथ ही नियमों का पालन करते हुए मुंह पर मास्क और उचित दूरी बनाए रखना भी अति आवश्यक है। सचिव महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान आने वाले यात्री श्रद्धालु कोविड-19 की गाइडलाइन का अवश्य पालन करें।
कुंभ मेला करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। सनातन प्रेमी 12 वर्ष के लंबे समय अंतराल के बाद होने वाले कुंभ मेले के आयोजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन प्रत्येक नागरिक को अपनी जान की सुरक्षा करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ हवन से कोरोनावायरस जल्द ही पूरे विश्व से समाप्त होगा और विश्व में फिर से खुशहाली लौटेगी। इस अवसर पर निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास, दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया, महंत गौरीशंकर दास, म.म.स्वामी सांवरिया बाबा, महंत रामकिशोर दास शास्त्री, महंत मोहनदास, महंत मनीष दास, महंत भगवान दास खाकी, महंत रघुवीर दास, महंत विष्णुदास, महंत प्रह्लाद दास सहित कई संतजन मौजूद रहे।