Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Oct 2021 1:04 pm IST


उत्तराखंड: भाई-बहन ने रोशन किया पहाड़ का नाम, UN सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे स्कॉटलैंड


पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन संबंधी संकट से जूझ रही है। इसके चलते ग्लेशियरों का पिघलना, जंगलों में आग, बाढ़, उष्णकटिबंधीय तूफान और सूखे जैसे खतरे बढ़े हैं। जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों से कैसे निपटना है, इसे लेकर स्कॉटलैंड (यूके) में 31 अक्टूबर से कॉप-26, संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन-2021 का आयोजन होने जा रहा है। पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए भी ये मौका बेहद खास है। क्योंकि इस आयोजन में उत्तराखंड के दो होनहारों को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। अल्मोड़ा निवासी जन्मेजय तिवारी और हाईकोर्ट की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। यह दोनों 29 अक्टूबर को दिल्ली से स्कॉटलैंड के लिए रवाना होंगे। स्निग्धा तिवारी व जन्मजेय तिवारी दोनों सगे भाई-बहन हैं। इन दोनों युवाओं को इस महत्वपूर्ण वैश्विक सम्मेलन में प्रतिनिधि के रूप में यूएनएफसीसीसी द्वारा पंजीकृत किया गया है। स्निग्धा तिवारी एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों की ओर से ग्लोबल ग्रीन के प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुई हैं। जन्मेजय तिवारी स्वीडन, ताइवान, लिवरपूल में अनेक वैश्विक सम्मेलनों में भागीदारी कर चुके हैं।