Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 11:59 am IST


वन मंत्री सुबोध उनियाल बोले- ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में होगा संशोधन, ये पेड़ काटने पर बैन


वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का भुगतान करना एक बड़ी समस्या है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलर ऊर्जा पर काम करने के लिए सबको प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि जहां ग्रामीण अपने बिजली के बिलों का आना बंद कर सकते हैं, वहीं उसको रोजगार का साधन भी बना सकते हैं. उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा के तहत किए जा रहे कार्यों का उदाहरण देते हुए देश के ग्रामों को सूर्य ग्राम के रूप में स्थापित करने के लिए प्रेरित किया है. साथ ही वन मंत्री सुबोध उनियाल इस दौरान आप पर हमला करने से भी नहीं चूके. सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूथ एंपावरमेंट की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश आजादी के 100 साल की जयंती मना रहा होगा, तब आज का नौजवान इस देश का कर्णधार होगा. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में वही देश आगे बढ़ रहे हैं जो अनुसंधान पर केंद्रित हैं. प्रधानमंत्री ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर बात की है. युवा अविष्कार कर देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो संभावनाएं प्रकृति ने हमें दी हैं, उन सब संभावनाओं का इस्तेमाल कर देश को सशक्त भारत समर्थ भारत समृद्ध भारत और आत्मनिर्भर भारत की जो परिकल्पना प्रधानमंत्री ने की है उसको पूरा किया जाने को लेकर सभी को काम करना होगा.