Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Jun 2023 10:52 am IST

खेल

मलयेशिया के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम की क्या रहेगी Strategy ?


शानदार शुरुआत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला हॉकी टीम को जूनियर एशिया कप में मलयेशिया के खिलाफ सोमवार को यहां होने पूल ए के अपने दूसरे मैच में आत्ममुग्धता से बचना होगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 22-0 से करारी शिकस्त देकर बेहतरीन शुरुआत की। वर्ष 2015 में महिला जूनियर एशिया कप के दौरान मलयेशिया से मुकाबला हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने 9-1 से जीत दर्ज की थी। दोनों टीम के मजबूत पक्षों को देखते हुए भारतीय टीम इस मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।उज्बेकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। उसके आठ खिलाड़ियों ने गोल किए। इन खिलाड़ियों में वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, मुमताज खान, अन्नू, सुनलिता टोप्पो, मंजू चौरसिया, दीपिका सोरेंग, दीपिका और नीलम शामिल हैं। भारत सोमवार को मलयेशिया के खिलाफ इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेगा। भारतीय कप्तान प्रीति ने कहा कि टीम टूर्नामेंट के आगामी मैचों में जीत की लय बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।