सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के रंग.रूप में भी सुधार लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी के तहत अब आने वाले समय में आपको प्रदेश के सभी राजकीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक हाई स्कूल और इंटर कॉलेज स्तर के विद्यालय एक ही रंग में रंगे नजर आएंगे। शिक्षा महानिदेशक बीडी तिवारी की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत सभी सरकारी विद्यालयों की बाहरी दीवारें ऑफ वाइट रंग में रंगी जाएंगी साथ ही बाहरी दीवारों के मध्य ऊंचाई पर चारों ओर 6 मोटी पत्तियां चारकोल ग्रे रंग में होंगी। इसके अलावा सभी विद्यालय का नाम काले रंग के पेंट से लिखे जाएंगे।