पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पांच साल में विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में किए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट जनता के सामने रखी। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की कोशिश की। सीएम रहते हुए चार साल में प्रदेश के हर तबके और समाज के विकास के लिए कार्यों को भी गिनाया।
जोगीवाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हर विधायक का दायित्व होता है कि वह जनता को बताए कि पांच साल में क्षेत्र के विकास के लिए क्या काम किए। डोईवाला में राष्ट्रीय स्तर का सीपेट, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, 300 बेड का जच्चा बच्चा अस्पताल, कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र आदि महत्वपूर्ण संस्थान खोले। डोईवाला का सीपेट देश का पहला ऐसा संस्थान है, जहां 100 फीसदी रोजगार मिल रहा है। रानीपोखरी मंडल के 22 गांवों में 23 करोड़ से ज्यादा की सड़कें बनाई गई और उनका नवीनीकरण किया गया। बाढ़ सुरक्षा, जंगली जानवरों से सुरक्षा जैसे अनेक कार्य किए गए।