चंपावत: नगर लोहाघाट में नवनिर्मित राम मंदिर में मंगलवार को अध्योध्या से श्रीराम चरण पादुका पहुंची। चरण पादुका के लोहाघाट पहुंचने पर श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ने भव्य स्वागत किया। कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता पर आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या से चरण पादुका लाने वाले आनंद सिंह बोहरा का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि श्रीराम भगवान की चरण पादुका को राम मंदिर में विस्थापित कर दिया गया है। जिसमें पॅ. हेमंत पांडेय मंत्रोच्चार किया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, प्रकाश राय, दीपक सुतेड़ी, सुनील चौबे, कैलाश बगौली, मुकेश साह, जीवन गहतोड़ी, पारस जुकरिया, भूपेश देऊ,जीवन तिवारी, नितिन देव, संदीप पांडेय, पुष्पा वर्मा आदि मौजूद रहीं।