पिथौरागढ़ से एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। पिथौरागढ़ में एक पालतू कुत्ते ने ऐसा कमाल कर दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। घर के आंगन में घुसे तेंदुए ने जब शिक्षक, उनकी पत्नी और सात साल की बेटी पर झपटा मारा तो उनका पालतू कुत्ता हमलावर हो गया। कुत्ता न सिर्फ तेंदुए से भिड़ा बल्कि खुद घायल होकर परिवार के सभी सदस्यों की जान भी बचा ली। घायल कुत्ते का उपचार किया जा रहा है।बस्ते निवासी राजेश धामी अतिथि शिक्षक हैं। रविवार देर शाम वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आंगन में टहल रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठा तेंदुआ उन पर झपट पड़ा। तेंदुआ उन्हें या बच्ची को नुकसान पहुंचाता इससे पहले दरवाजे पर लेटा लैब्राडोर प्रजाति का उनका 14 महीने का कुत्ता लियो तेंदुए से भिड़ गया। तेंदुए के गर्दन दबोचने के बावजूद कुत्ते ने तेंदुए से मुकाबला किया। शोर सुनकर आसपास घरों से लोग पहुंच गए। उन्होंने हल्ला किया तो तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर भाग गया। बुरी तरह घायल कुत्ते को उपचार के लिए पशु अस्पताल लाया गया।