Read in App


• Fri, 23 Apr 2021 8:44 am IST


24 अप्रैल के बाद की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित


पौड़ी-गढ़वाल विवि ने 25 अप्रैल के बाद की सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी हैं। इससे पूर्व 24 अप्रैल तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं संचालित होंगी। विवि के अनुसार, नई तिथियों की घोषणा परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पूर्व कर दी जाएगी। वर्तमान में गढ़वाल विवि की स्नातक, स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए छात्र परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में छात्रों ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर जबरन परीक्षा करवाने पर विवि के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की थी। बृहस्पतिवार को कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में परीक्षाओं के संबंध में डीन/डीएसडब्लू/चीफ प्रोक्टर/मुख्य छात्रावास अधीक्षक की बैठक आयोजित हुई। कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 अप्रैल तक की पूर्व निर्धारित परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अग्रिम परीक्षाएं स्थगित की जाएं। उन्होंने बताया कि परीक्षा पुन: शुरू करने की तिथि 15 दिन पूर्व घोषित की जाएगी। छात्रावासों में निवास कर रहे छात्र/छात्राओं/शोधार्थियों को मुख्य छात्रावास अधीक्षक की ओर से अलग से निर्देश दिए जाएंगे।