Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 8:00 pm IST

नेशनल

पहले दो दिनों के लिए रोक दी फ्लाइट अब किराया बढ़ाना चाहती है एयरलाइन कंपनी गो-फर्स्ट, जानिए वजह...


एयरलाइन कंपनी गो-फर्स्ट के दिन बुरे चल रहे हैं पहले वित्तीय संकट के चलते कंपनी ने दो दिन फ्लाइट बंद कर दी। वहीं अब खबर है कि, फ्लाइट का किराया बढ़ सकता है। 

दरअसल, कंपनी को दिवालिया कार्रवाई के लिए आवेदन करना और अस्थायी तौर पर भी उड़ानों को रद्द करना भारतीय उड्डयन सेवाओं के लिए चिंता की बात है। भारतीय ट्रैवल एजेंट्स के संघ यानि टीएएआई ने कहा कि, गो-फर्स्ट के इस कदम से देश में बाकी एयरलाइन कंपनियों पर बोझ बढ़ने की संभावना है।

टीएएआई के मुताबिक, उड़ानों को रद्द करना एयरलाइन उद्योग के लिए अच्छा नहीं है। टीएएआई की अध्यक्ष ज्योति मयाल ने कहा, हवाई यात्रा की मांग है क्योंकि यह छुट्टियों का समय है और हमें उन क्षेत्रों में किराया बढ़ने की संभावना दिख रही है जहां गो फर्स्ट उड़ान भर रही है। ‘‘आगामी सप्ताहों में विमान किराये बढ़ेंगे।’’