Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 5:00 pm IST

राजनीति

‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ईडी की कार्रवाई पर बोले राहुल, कहा- ‘ये सोचते हैं थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा देंगे, लेकिन हम चुप नहीं होने वाले हैं’


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दे डाला। दरअसल राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरते और हमें धमकाकर चुप नहीं कराया जा सकता। 

राहुल ने कहा कि, देश और लोकतंत्र की रक्षा और सद्भाव बरकरार रखने के लिए वह लड़ाई लड़ते रहेंगे।, ‘‘ये धमकाने का प्रयास है। ये सोचते हैं कि थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा देंगे, लेकिन हम चुप नहीं होने वाले हैं। नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी इस देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो कर रहे हैं उसके विरूद्ध हम खड़े रहेंगे, चाहे ये कुछ भी कर लें। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।’’

वहीं भाजपा के एक आरोप को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भागने की बात कौन कर रहा है, भागने की बात वो कर रहे हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। कुछ फर्क नहीं पड़ता।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम है देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में सद्भाव को बरकरार रखना, वो मैं करता रहूंगा।’

गौरतलब है कि, ईडी ने धनशोधन मामले में अपनी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में ‘नेशनल हेराल्ड’ कार्यालय में ‘यंग इंडियन’ कंपनी के परिसर को 'अस्थायी रूप से सील' कर दिया था।