Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Aug 2023 10:47 am IST


बागेश्वर में बॉबी पंवार की गिरफ्तारी का पूरा सच क्या है ?


बागेश्वर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/188/186/171 (जी) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि इन लोगों को उपजिलाधिकारी के सम्मुख भी प्रस्तुत किया जा सकता था, लेकिन कार्रवाई निष्पक्ष हो इसलिए पुलिस ने न्यायिक मार्ग चुना। सीजेएम अदालत में इन लोगों को पेश किया गया। अदालत ने सभी को पांच-पांच हजार की जमानत पर रिहा कर दिया।पुलिस ने बागेश्वर पहुंचे बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार निवासी चकराता (देहरादून), कार्तिंक उपाध्याय निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी, नितिन दत्त निवासी मसूरी, राम कनवाल निवासी विजय राय कॉलोनी कोटद्वार (पौड़ी), भूपेंद्र कोरंगा निवासी लीती (कपकोट) को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के साथ ही 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने पत्रकारों को बताया कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पूर्व में प्रशासन को सूचना दी थी कि वह बागेश्वर आकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस क्रम में बीते 23 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अनुराधा पाल ने संगठन के महासचिव को नोटिस देकर सूचित किया था कि बागेश्वर में उप चुनाव को देखते हुए धारा 144 सीआरपीसी प्रभावी है। आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो सुसंगत धाराओं में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन उसके बाद भी यह लोग बागेश्वर पहुंच गए। एसपी ने कहा कि इनमें पंवार समेत चार लोग बाहरी जिलों के निवासी हैं।एसपी का कहना है कि शुक्रवार को धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन पर ही कार्रवाई की गई।