Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 11:39 am IST


ऋषि गंगा की आपदा में लापता 92 मजदूरों को मृत घोषित किया


चमोली-ऋषि गंगा की आपदा में लापता 153 लोगों में से 92 लोगों को जिला प्रशासन ने मृत घोषित कर दिया है। प्रभावित परिवारों को 3 करोड़ 68 लाख रुपये का मुआवजा भी वितरित कर दिया गया है। 7 फरवरी को हुई ऋषि गंगा की आपदा में 204 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से 83 लोगों के शव और 37 मानव अंग बरामद हुए थे और 121 व्यक्ति अभी भी लापता हैं। अभिहित अधिकारी/एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि सभी जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित करने के पश्चात 153 लापता लोगों के प्रारंभिक आदेश जारी किए गए थे, जिसमें से 92 लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए हैं। पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार चार लाख रुपये की दर से 3 करोड़ 68 लाख रुपये की सहायता धनराशि भी वितरित कर दी गई है। चमोली जिले के 43 लापता/मृत व्यक्तियों के परिजनों को विगत अप्रैल माह में ही सहायता राशि का वितरण किया जा चुका है।