Read in App


• Thu, 21 Jan 2021 7:30 am IST


महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हो गया है हरिद्वार, जानें कब होंगे चार बड़े शाही स्नान


कोरोना की बड़ी महामारी के बीच महाकुंभ 2021 का आयोजन हरिद्वार में हो रहा है. इसकी तैयारियां भी बेहद ही असाधारण हैं. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद महाकुंभ के आयोजन को लेकर सवालिया निशान शुरू से ही लग लग रहे थे. महाकुंभ की तैयारियों पर इसका बड़ा असर पड़ा है. इसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और संत समाज के संकल्प के बाद तैयारियों ने जोर भी पकड़ लिया है. उत्तराखंड में शासन और स्थानीय प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. इसी का परिणाम है कि कुंभ मेले के स्वागत के लिए हरिद्वार अब तैयार है.  12 साल के अंतराल में लगने वाला कुंभ मेला इस बार 11 साल बाद लग रहा है. 

कब-कब हैं चार बड़े शाही स्नान-

हरिद्वार कुम्भ मेले में चार शाही स्नान होंगे. जिनका अपने आप में ही खासा महत्त्व है. ये स्नान महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 से शुरू होंगे फिर  चैत्र अमावस्या यानी 12 अप्रैल, सोमवती अमावस्या तक चलेगे. तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल को मेष संक्रांति पर होना है और चौथा शाही कुम्भ स्नान बैशाखी पर 27 अप्रैल को होगा. इनके अलावा पर्व स्नान भी होंगे. माघी पूर्णिमा 27 फरवरी से पूर्व कुंभ की अधिसूचना जारी हो सकती है। .